Up police 30 August 2024 2nd shift Answer key :- The UP Police Constable written exam for the recruitment of 60244 constable posts is going to be conducted by the Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotional Board (UPPRPB). The exam is scheduled for 23rd, 24th, 25th, 30th, and 31st August 2024. The exam is being held in two shifts per day- the first shift from 10:00 am to 12:00 pm, and the second from 3:00 pm to 5:00 pm.
Through this page you can get all the current and upcoming information related to UP Police Constable Exam 2024. Like recruitment related news, total posts, important dates, application fee, UP Police Constable qualification, age limit, selection process, salary, exam pattern, exam date, admit card, answer key, merit list, UP Police Constable result, question paper and more.
Up police 30 August 1st shift Paper Answer key – Overview
- Organization = Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (UPPBPB)
- Post Name = Up police 30 August 1st shift Paper Answer key
- Total Post = 60244
- Exam Date = 23rd, 24th, 25th, 30th, and 31st August 2024
- Official Website = uppbpb.gov.in/
Read Also :-
- UP Police Exam 25 August 2024 Shift 1 (Answer Key) = Click Here
- UP Police Exam 23 August 2024 Shift 1 (Answer Key) = Click Here
- UP Police Exam 30 August 2024 Shift 1 (Answer Key) = Click Here
- Up police 30 August 1st shift Paper PDF = Click Here
Up police 30 August 2nd shift Paper Answer key :-
1. ‘अभागा सुख से वंचित रह जाता है’ के अर्थ के लिए सही लोकोक्ति कौन-सी है?
(A) अंधा बटेर कीचड़ खाए
(B) अंधा बगुला कीचड़ खाए
(C) अंधा कबूतर कीचड़ खाए
(D) अंधा बत्तख कीचड़ खाए
उत्तर – B
2. ‘ख़, ग़, फ़’ ध्वनियाँ किस भाषा की है?
(A) अरबी-फ़ारसी
(B) अंग्रेजी
(C) बँगाली
(D) गुजराती
उत्तर – A
3. ‘अर्ध-विराम’ का सूचक चिन्ह है :
(A) (;)
(B) (,)
(C) (-)
(D) (:)
उत्तर – A
4. ‘गमन’ शब्द को विपरीतार्थक बनाने के लिए किस उपसर्ग का प्रयोग करेंगे?
(A) उप
(B) आ
(C) प्रति
(D) अनु
उत्तर – B
5. स्वर सन्धि कितने प्रकार के होते हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर – D
6. ‘अर्घ्य’ शब्द का समभिन्नार्थक क्या है?
(A) पूजनीय
(B) रूप
(C) पाप
(D) मूर्ख
उत्तर – A
7. कारक के कितने भेद है?
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 10
उत्तर – B
8. सन् 1973 में साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त ‘आलोक पर्व’ किसकी रचना है?
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) भवानी प्रसाद मिश्र
(C) शिवमंगल सिंह सुमन
(D) भीष्म साहनी
उत्तर – A
9. ‘वह घर से बाहर गया’ इस वाक्य में ‘से’ कौन-सा कारक है?
(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) करण
(D) अपादान
उत्तर – D
10. ‘परीक्षा’ शब्द निम्नलिखित वर्गों में से किस वर्ग में आता है?
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
उत्तर – A
11. ‘अन्या से अनन्या’ किसकी रचना है?
(A) मैत्रेयी पुष्पा
(B) मृदुला गर्ग
(C) कृष्णा सोबती
(D) प्रभा खेतान
उत्तर – D
12. ‘आ बैल मुझे मार’ का अर्थ है :
(A) छेड़छाड़ करना
(B) जान बूझकर मुसीबत में पड़ना
(C) कायर होते हुए भी वीरता का प्रदर्शन करना
(D) बलशाली के सामने वीरता दिखाना
उत्तर – B
13. निम्नलिखित में से एक वाक्य में विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ है :
(A) वह विद्यार्थी है।
(B) वह लड़का विद्यार्थी है।
(C) वह प्रबुद्ध विद्यार्थी है।
(D) वह परिश्रमी भी है।
उत्तर – A
14. नवल सुन्दर श्याम शरीर में कौन-सा अलंकार है?
(A) उल्लेख
(B) उपमा
(C) रूपक
(D) अतिशयोक्ति
उत्तर – B
15. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द सम्बन्धवाचक सर्वनाम है?
(A) जो
(B) कुछ
(C) आपका
(D) कौन
उत्तर – A
16. इनमें से किसके रचनाकार तुलसीदास नहीं है?
(A) कवितावली
(B) रामचरितमानस
(C) विनय पत्रिका
(D) खुमानरासो
उत्तर – D
17. निम्नलिखित में से किस रस का स्थायी भाव क्रोध है?
(A) वीभत्स रस
(B) भयानक रस
(C) रौद्र रस
(D) वीर रस
उत्तर – C
18. श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द के जोड़े को पहचानिये।
(A) अपेक्षा उपेक्षा
(B) संसार जगत
(C) शाम संध्या
(D) दिन दिवस
उत्तर – A
19. ‘स्वर्ग’, ‘पृथ्वी’, ‘हरिण’ किस शब्द के अनेकार्थी हैं?
(A) गोचर
(B) गो
(C) खेचर
(D) चराचर
उत्तर – B
20. ‘पंकज’ में कौन-सा समास है?
(A) कर्मधारय
(B) द्विगु
(C) बहुब्रीहि
(D) द्वन्द्व
उत्तर – C
21. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द युग्म का सही अर्थ का सही विकल्प हो ।
सुचि-सूची
(A) चाह हुआ, तालिका
(B) सुई, तालिका
(C) पवित्र, रचना
(D) शुचि, रश्मि
उत्तर – B
22. कर्मवाच्य में प्रधान होता है : :
(A) कर्ता
(B) भाव
(C) कर्म
(D) विचार
उत्तर – C
23. विधान मण्डल द्वारा पारित या स्वीकृत विधि :
(A) अधिनियम
(B) नियम
(C) विनिमय
(D) अध्यादेश
उत्तर – A
24. कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
(A) ‘रामचरितमानस’ एक धार्मिक ग्रन्थ है
(B) ‘रामचरित मानस’ एक धार्मिक ग्रन्थ है
(C) ‘राम चरित मानस’ एक धार्मिक ग्रन्थ है
(D) रामचरित मानस एक धार्मिक ग्रन्थ है
उत्तर – A
25. ‘चन्द्रमा’ तथा ‘ब्राह्मण’ के लिए एक शब्द है :
(A) सोम
(B) द्विज
(C) वर्ण
(D) श्रेष्ठ
उत्तर – B
26. ‘ऐसा लगा मानो बम फटा हो।’ वाक्य में कौन-सा अव्यय है?
(A) स्वरूपबोधक
(B) संकेतबोधक
(C) उद्देश्यबोधक
(D) कारणबोधक
उत्तर – A
27. निम्न में से कौन-सा शब्द तद्भव है?
(A) यौवन
(B) निर्झर
(C) जीभ
(D) स्थान
उत्तर – C
28. 2002 में ‘दो पंक्तियों के बीच (कविता)’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार किसे दिया गया?
(A) राजेश जोशी
(B) अलका सरावगी
(C) मंगलेश डबराल
(D) अरुण कमल
उत्तर – A
29. हर्ष, शोक, घृणा, आश्चर्य जैसे भावों को व्यक्त करने के लिए ___ चिन्ह का प्रयोग किया जाता है।
(A) अल्प विराम
(B) विवरण
(C) विस्मयादिबोधक
(D) अर्धविराम
उत्तर – C
30. स्वर ए ऐ का उच्चारण स्थान कौन-सा है?
(A) कण्ठोष्ठ
(B) दन्तोष्ठ
(C) कण्ठतालव्य
(D) ओष्ठ
उत्तर – C