31. निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?
(A) पानी बरस रहा है।
(B) मैं गेहूँ पिसवाता हूँ।
(C) श्याम निबंध लिखता हैं।
(D) राम मोहन को रुला रहा है।
उत्तर – A
32. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘त्र्यंबक’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) त्रिलोक
(B) त्रिदृश
(C) त्रिचक्षु
(D) विरूपाक्ष
उत्तर – A
[प्र. सं. 33 से 37 गद्यांश प्रश्न] संस्कृति और सभ्यता शब्द हैं और उनके अर्थ ये दो भी अलग-अलग हैं। सभ्यता मनुष्य का वह गुण है जिससे वह अपनी बाहरी तरक्की करता है। संस्कृति वह गुण है जिससे वह अपनी भीतरी उन्नति करता है, करुणा, प्रेम और परोपकार सीखता है। आज रेलगाड़ी, मोटर और हवाई जहाज, लम्बी-चौड़ी सड़कें और बड़े-बड़े मकान, अच्छा भोजन और अच्छी पोशाक, ये सभ्यता की पहचान हैं और जिस देश में इनकी जितनी ही अधिकता है उस देश को हम उतना ही सभ्य मानते हैं। मगर संस्कृति उन सबसे कहीं बारीक चीज है। वह मोटर नहीं, मोटर बनाने की कला है; मकान नहीं, मकान बनाने की रुचि है। संस्कृति धन नहीं, गुण है। संस्कृति ठाठ-बाट नहीं, विनय और विनम्रता है। एक कहावत है कि सभ्यता वह चीज़ है जो हमारे पास है, लेकिन संस्कृति वह गुण है जो हममें छिपा हुआ है। हमारे पास घर होता है, कपड़े-लत्ते होते हैं, मगर ये सारी चीजें हमारी सभ्यता के सबूत हैं, जबकि संस्कृति इतने मोटे तौर पर दिखलाई नहीं देती, वह बहुत ही सूक्ष्म और महान चीज है और वह हमारी हर पसंद, हर आदत में छिपी रहती है। मकान बनाना सभ्यता का काम है, लेकिन हम मकान का कौन-सा नक़्शा पसंद करते हैं- यह हमारी संस्कृति बतलाती है। आदमी के भीतर काम, क्रोध, लोभ, मद, मोह और मत्सर ये छः विकार प्रकृति के दिए हुए हैं। मगर ये विकार अगर बेरोक छोड़ दिए जायें, तो आदमी इतना गिर जाए कि उसमें और जानवर में कोई भेद नहीं रह जाये। इसलिए आदमी इन विकारों पर रोक लगाता है। इन दुर्गुणों पर जो आदमी जितना ज्यादा क़ाबू कर पाता है, उसकी संस्कृति भी उतनी ही ऊँची समझी जाती है। संस्कृति का स्वभाव है कि वह आदान-प्रदान से बढ़ती है। जब दो देशों या जातियों के लोग आपस में मिलते हैं तब उन दोनों की संस्कृतियाँ एक-दूसरे को प्रभावित करती हैं। इसलिए संस्कृति की दृष्टि से वह जाति या वह देश बहुत ही धनी समझा जाता है जिसने ज्यादा-से-ज्यादा देशों या जातियों की संस्कृतियों से लाभ उठाकर अपनी संस्कृति का विकास किया हो।
33. ‘सभ्यता’ का अभिप्राय है:
(A) मानव को कलाकार बना देने वाली विशेषता
(B) मानव के भौतिक विकास का विधायक गुण
(C) मनुष्य के स्वाधीन चिंतन की गाथा
(D) युग-युग की ऐश्वर्यपूर्ण कहानी
उत्तर – B
34. मानव की मानवीयता इसी बात में निहित है कि, वह :
(A) अपनी सभ्यता और संस्कृति का प्रचार करे ।
(B) अपनी संस्कृति को समृद्ध करने के लिए कटिबद्ध रहे।
(C) सभ्यता की ऊँचाइयों को पाने का प्रयास करे।
(D) अपने मन से विद्यमान विकारों पर नियंत्रण पाने की चेष्टा करे ।
उत्तर – B
35. ‘संस्कृति’ का अभिप्राय है :
(A) हर युग में प्रासंगिक विशिष्टता
(B) विशिष्ट जीवन-दर्शन से सन्तुलित जीवन
(C) आनन्द मनाने का एक विशेष विधान
(D) मानव की आत्मिक उन्नति का संवर्धक आन्तरिक गुण
उत्तर – D
36. संस्कृति का मूल स्वभाव है कि, वह:
(A) मानव-मानव में भेदभाव नहीं रखती।
(B) मनुष्य की आत्मा में विश्वास रखती है।
(C) आदान-प्रदान से बढ़ती है।
(D) एक समुदाय के जीवन में ही जीवित रह सकती है।
उत्तर – C
37. संस्कृति सभ्यता से इस रूप में भी भिन्न है कि संस्कृति:
(A) सभ्यता की अपेक्षा स्थूल और विशद होती है।
(B) एक आदर्श विधान है और सभ्यता यथार्थ होती है।
(C) सभ्यता की अपेक्षा अत्यन्त सूक्ष्म होती है।
(D) समन्वयमूलक है और सभ्यता नितान्त मौलिक होती है।
उत्तर – C
38. क्षेत्रफल की दृष्टि से कौन-सा देश सबसे बड़ा है?
(A) रूस
(B) कनाडा
(C) चीन
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर – A
39. भारत में पहली पंचवर्षीय योजना कब लागू की गई थी?
(A) 1951
(B) 1961
(C) 1946
(D) 1966
उत्तर – A
40. ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कौन-सी है?
(A) ब्रिस्बेन
(B) सिडनी
(C) मेलबर्न
(D) कैनबरा
उत्तर – D
41. एशियाई विकास बैंक (ADB) क्या करता है?
(A) यह एशिया – प्रशांत देशों में वित्तीय बाजारों को नियंत्रित करता है।
(B) यह विकास परियोजना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
(C) यह सदस्य देशों के स्टॉक एक्सचेंजों का प्रबंधन करता है।
(D) यह सदस्य देशों के बीच व्यापार समझौता को बढ़ाता है |
उत्तर – B
42. निम्नलिखित में से किसे कोशिका का पावरहाउस कहा जाता है?
(A) केन्द्रक
(B) राइबोसोम
(C) एंडोप्लाज्मिक रेटिकुलम
(D) माइटोकॉन्ड्रिया
उत्तर – D
43. उत्तर प्रदेश में शर्करा संस्थान (NSI) कहाँ स्थित है?
(A) नोएडा
(B) लखनऊ
(C) कानपुर
(D) प्रयागराज
उत्तर – C
44. राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री (जून 2024 तक) कौन हैं?
(A) सचिन पायलट
(B) कलराज मिश्र
(C) वासुदेव देवनानी
(D) भजन लाल शर्मा
उत्तर – D
45. लुइस मोंटेनेग्रो जो हाल ही में (अप्रैल 2024 तक) खबरों में थे, किस देश के नए प्रधानमंत्री बने?
(A) स्पेन
(B) पुर्तगाल
(C) मेक्सिको
(D) पोलैंड
उत्तर – D
46. भारत के संविधान के ___ के अनुसार साइबर अपराध राज्य के विषयों के अंतर्गत आते हैं।
(A) सातवीं अनुसूची
(B) छठीं अनुसूची
(C) तीसरी अनुसूची
(D) पहली अनुसूची
उत्तर – A
47. भारत के प्रथम गवर्नर जनरल ___ थे।
(A) लॉर्ड एमहर्स्ट
(B) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(C) सर चार्ल्स मेटक्लाफ
(D) रॉबर्ट क्लाइव
उत्तर – B
48. केन्द्रीय उत्पाद शुल्क की दरें 12.36% से बढ़कर ___ कर दी गई।
(A) 13.10%
(B) 12.50%
(C) 16.50%
(D) 20.0%
उत्तर – B
49. किस खनिज को ‘बरीड सनशाइन’ (दबी हुई धूप) के नाम से जाना जाता है?
(A) लोहा
(B) अभ्रक
(C) बॉक्साइट
(D) कोयला
उत्तर – D
50. सीपीसीबी का मतलब है:
(A) कंट्रोल पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड
(B) सेंट्रल पोल्यूशन सेंट्रल बोर्ड
(C) कंट्रोल पोल्यूशन सेंट्रल बोर्ड
(D) सेंट्रल पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड
उत्तर – D
51. पुस्तक ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ किसके द्वारा लिखी गई है?
(A) महादेवी वर्मा
(B) मैथिलीशरण गुप्त
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
उत्तर – C
52. आतंकवाद विरोधी अभियानों का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?
(A) बातचीत और समझौता
(B) विद्रोहियों को माफी प्रदान करना
(C) विद्रोहियों का सैन्य दमन
(D) विद्रोही समूहों का समर्थन करना
उत्तर – C
53. मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा अपनी 75वीं वर्षगांठ कब मनाएगी?
(A) 10 दिसंबर 2023
(B) 10 दिसंबर 2020
(C) 10 दिसंबर 2021
(D) 10 दिसंबर 2022
उत्तर – A
54. लोकलुभावनवाद का उदय वैश्विक राजनीतिक स्थिरता को किस प्रकार प्रभावित करता है?
(A) अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करके
(B) साझा वैश्विक चुनौतियों का समाधान करके
(C) राजनीतिक ध्रुवीकरण बढ़ाकर और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करके
(D) राष्ट्रीय हितों पर ध्यान केंद्रित करके
उत्तर – C
55. “मृच्छकटिका” (या छोटी मिट्टी की गाड़ी) किसने लिखी?
(A) चारुदत्त
(B) वसंतसेना
(C) कालिदास
(D) शूद्रक
उत्तर – D
56. लार्ज सिनॉप्टिक सर्वे टेलीस्कोप (LSST ) का मुख्य कार्य क्या है?
(A) गुरुत्वाकर्षण तरंगों का पता लगाने के लिए
(B) पृथ्वी के निकट की वस्तुओं का निरीक्षण करना और उन्हें सूचीबद्ध करना
(C) डार्क एनर्जी और डार्क मैटर का अध्ययन करने के लिए
(D) सूर्य की गतिविधि की निगरानी के लिए
उत्तर – C
57. नाइट्रोजन का रासायनिक सूत्र क्या है?
(A) N
(B) N2
(C) N3
(D) N1
उत्तर – B
58. चतुर्भुज सुरक्षा संवाद क्या करता है?
(A) बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देना
(B) सुरक्षा उद्देश्यों के लिए समुद्री सहयोग बढ़ाएँ
(C) वन क्षेत्रों में जलवायु परिवर्तन को संबोधित करें
(D) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार जगत को विनियमित करें
उत्तर – B
59. 2016 की नोटबंदी में पुराने नोट प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि क्या थी?
(A) 31 दिसम्बर
(B) 15 अक्टूबर
(C) 20 नवंबर
(D) 30 दिसम्बर
उत्तर – D
60. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का कार्य नहीं है?
(A) करेंसी नोट जारी करना
(B) मौद्रिक नीति का संचालन
(C) विदेशी मुद्रा का विनियमन
(D) शेयर बाजार को विनियमित करना
उत्तर – D